Advertisement

गावस्कर के जन्मदिवस पर इस दिग्गज को आई शोले की याद

10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का आज 66वां जन्मदिवस है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गजों ने इस महान खिलाड़ी को अपने- अपने तरीकों से बर्थडे पर शुभकामनाएं दी।  खासकर सचिन

Advertisement
गावस्कर के जन्मदिवस पर इस दिगग्ज को आई शोले की याद
गावस्कर के जन्मदिवस पर इस दिगग्ज को आई शोले की याद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 10, 2016 • 06:01 PM

10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का आज 66वां जन्मदिवस है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गजों ने इस महान खिलाड़ी को अपने- अपने तरीकों से बर्थडे पर शुभकामनाएं दी।  खासकर सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग का सोशल मीडिया पर पूर्व दिग्गज को किए गए बर्थडे शुभकामनाएं वाला मैसेज सोशल मीडिया पर खुब सुर्खिया बटोर रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 10, 2016 • 06:01 PM

तेंदुलकर ने ट्वीटर पर मैसेज करत हुए लिखा है कि “सालों तक मुझे प्रेरित करने के लिए आपका आभार”

Trending

यहां देखिए सचिन ने क्या ट्विट किया..

इसके अलावा सहवाग ने अपने ही अंदाज में दिग्गज गवास्कर के बारे में ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा है कि, गावस्कर ने बिना हेलमेट पहले जो कुछ किया वैसा आज पूरे उपकरण को पहन कर करने के बाद भी करना बेहद ही मुश्किल है। आगे गावस्कर के तारीफ में सहवाग ने लिखा कि यदि क्रिकेट एक फिल्म है तो गावस्कर उसके शोले हैं।

यहां देखिए सहवाग के ट्विट को...

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छुआ था और साथ ही टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर ने ही महान डॉन ब्रैडमेन के 29 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड को तोड़कर 34शतक जमाए थे। सुनिल गावस्कर के नाम डेब्यू टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनानें का रिकॉर्ड दर्ज है जो आजतक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। गावस्कर ने अपने डेब्यू टेस्ट में साल 1070-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 154.80 की औसत के साथ 774 रन जमाए थे जो आजतक एक रिकॉर्ड है। गावस्कर ने अपने करियर में भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए तो साथ ही 108 वनडे में 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement