गावस्कर के जन्मदिवस पर इस दिगग्ज को आई शोले की याद ()
10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का आज 66वां जन्मदिवस है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गजों ने इस महान खिलाड़ी को अपने- अपने तरीकों से बर्थडे पर शुभकामनाएं दी। खासकर सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग का सोशल मीडिया पर पूर्व दिग्गज को किए गए बर्थडे शुभकामनाएं वाला मैसेज सोशल मीडिया पर खुब सुर्खिया बटोर रहा है।
तेंदुलकर ने ट्वीटर पर मैसेज करत हुए लिखा है कि “सालों तक मुझे प्रेरित करने के लिए आपका आभार”
यहां देखिए सचिन ने क्या ट्विट किया..
Happy Birthday to the legend Sunil Gavaskar. Thank you for inspiring me over the years. pic.twitter.com/O3SIV7D3w9
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2016