WATCH टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में देशभक्ति की मिसाल कायम की,इस तरह से देश का किया सम्मान
7 जनवरी। रत की आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम ने जश्न में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में डांस कर जश्न मनाया। 71 साल के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रचने में सफलता पाई है। इस सीरीज
7 जनवरी। रत की आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम ने जश्न में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में डांस कर जश्न मनाया। 71 साल के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रचने में सफलता पाई है।
इस सीरीज में पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस ऐतिहासिक जीत का जश्न बेहद ही शानदार ढ़ंग से मनाया।
Trending
एक तरफ जहां टीम इंडिया ने जीत के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विक्ट्री राउंड लगार जश्न मनानें का काम किया तो वहीं दूसरी ओर टीम होटल में पहुंचकर भारत आर्मी के साथ जश्न मनाए और जमकर ठुमके लगाने का काम किया।
आपको बता दें कि 'भारत आर्मी' के साथ डांस के दौरान टीम इंडिया ने देशभक्ती फील के साथ जश्न मनाते हुए देखे गए और साथ ही गीत 'मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती.. मेरे देश की धरती ' गाने पर जमकर डांस किया। वीडियो►
Series victory, Indian team dancing to "mere desh ki darti", nagin dance, making Pujara dance
— Vinay (@SemperFiUtd) January 7, 2019
( via Whatsapp) pic.twitter.com/PO3f4SrgJD