ढाका पुलिस ने बांग्लादेश ए टीम के ऑलराउंडर तोफैल अहमद रायहान के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में विस्तृत चार्जशीट दाखिल कर दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि खिलाड़ी ने शादी का झूठा भरोसा देकर महीनों तक शोषण किया। जांच में होटल रिकॉर्ड, मेडिकल रिपोर्ट और डिजिटल चैट जैसी अहम सामग्री मिली है।
बांग्लादेश ए टीम के तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर तोफैल अहमद रायहान के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने औपचारिक रूप से चार्जशीट दाखिल कर दी है। खिलाड़ी पर आरोप है कि उन्होंने शादी का झूठा वादा कर एक युवा महिला का महीनों तक यौन शोषण किया। यह मामला पहली बार 1 अगस्त को सामने आया था, जब पीड़िता ने ढाका के गुलशन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, तोफैल और पीड़िता की मुलाकात इसी साल जनवरी में फेसबुक के जरिए हुई थी। शुरुआत में लड़की ने दूरी बनाए रखी, लेकिन शादी का भरोसा दिलाकर आरोपी ने उसे अपने रिश्ते में शामिल होने के लिए राज़ी किया। शिकायत के मुताबिक, 31 जनवरी को तोफैल उसे गुलशन के एक होटल ले गए, जहां उन्होंने उसे अपनी पत्नी बताकर जबरन संबंध बनाए। रिपोर्ट के अनुसार चार्जशीट में दावा है कि ऐसे कई गैर-सहमति वाले घटनाक्रम अगले महीनों में भी दोहराए गए।