Several England cricketers laid low by bug on eve of Test series opener against Pakistan: Report. (Image Source: IANS)
इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की तैयारियों को उसके करीब एक दर्जन खिलाड़ियों के वायरस से पीड़ित होने से झटका लगा है। सीरीज का पहला टेस्ट एक दिसम्बर से रावलपिंडी में खेला जाना है।
इंग्लैंड 17 वर्षों में पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि बेन स्टोक्स की टीम से करीब एक दर्जन खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी यह पता नहीं है कि इंग्लैंड को उस टीम में परिवर्तन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जो उसने मंगलवार को घोषित की थी।