SF vs TEX Dream11 Prediction, MLC 2024: फाफ डु प्लेसिस को बनाएं कप्तान, चैलेजर मैच के लिए ऐसे चुने F (SF vs TEX Dream11 Prediction)
Texas Super Kings vs San Francisco Unicorns Dream11 Team: मेजर लीग क्रिकेट 2024 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए चैलेंजर मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच शनिवार (27 जुलाई 2024) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप फाफ डु प्लेसिस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। फाफ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 पर मौजूद हैं। उन्होंने 7 इनिंग में 53.57 की औसत से 375 रन ठोके हैं। ये भी जान लीजिए कि फाफ के पास 380 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 10,500 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन बनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मार्कस स्टोइनिस या आरोन हार्डी को चुन सकते हो।
SF vs TEX: मैच से जुड़ी जानकारी