पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने नासिर हुसैन के साथ बातचीत के दौरान भारत-पाक मैच से जुड़े तमाम सवालों का जवाब दिया है। शादाब खान ने ये भी बताया कि सुपर-12 में खेले गए इंडिया-पाकिस्तान मैच से उनको और उनकी टीम को क्या सीख मिली थी जिसे पाकिस्तान ने गंवा दिया था।
इंडिया से जीतना होता है ज्यादा जरूरी: शादाब खान ने कहा, ' पाकिस्तान और इंडिया का बड़ा मैच होता है। हमारे लिए भी उनके लिए भी। बचपन से ही ऐसा रहा है कि हम वर्ल्ड कप जीतते हैं या नहीं ये ज्यादा जरूरी नहीं है। जरूरी ये ही कि हमें इंडिया को हराना है। कुछ इस तरह का दबाव रहता है। कुछ इस तरह का दबाव आपको लेकर चलना होता है। चाहे आप खेल रहे हो या नहीं लेकिन, फिर भी आपपर दबाव रहता ही है।'
हम इंडिया से बेहतर टीम हैं: शादाब खान ने भारत-पाक मैच के बाद माहौल के बारे में बोलते हुए कहा, 'इस मैच के बाद हमनें बस इतनी बात की थी कि हमें अपना 100 प्रतिशत देना है। रिजल्ट हमारे हाथ में नहीं है। भारत के खिलाफ मैच में हमने अपना 100 प्रतिशत दिया था। हम मैच जीत नहीं पाए लेकिन, हमें पता चल गया कि हम इंडिया से बेहतर टीम हैं। कुछ इस तरह का विश्वास हमें उस मैच से मिला था।'
— Prabhat Sharma (@PrabS619) November 12, 2022