Advertisement

वर्ल्ड कप जीतें या नहीं ये ज्यादा जरूरी नहीं, जरूरी इंडिया को हराना है: शादाब खान

पाकिस्तान को सुपर-12 के उनके पहले ही मैच में टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। शादाब खान ने नासिर हुसैन के साथ बातचीत के दौरान मैच से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए हैं।

Advertisement
Cricket Image for Shadab Khan Tells Nasser Hussain On India Vs Pakistan
Cricket Image for Shadab Khan Tells Nasser Hussain On India Vs Pakistan (Shadab Khan)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 12, 2022 • 02:17 PM

पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने नासिर हुसैन के साथ बातचीत के दौरान भारत-पाक मैच से जुड़े तमाम सवालों का जवाब दिया है। शादाब खान ने ये भी बताया कि सुपर-12 में खेले गए इंडिया-पाकिस्तान मैच से उनको और उनकी टीम को क्या सीख मिली थी जिसे पाकिस्तान ने गंवा दिया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 12, 2022 • 02:17 PM

इंडिया से जीतना होता है ज्यादा जरूरी: शादाब खान ने कहा, ' पाकिस्तान और इंडिया का बड़ा मैच होता है। हमारे लिए भी उनके लिए भी। बचपन से ही ऐसा रहा है कि हम वर्ल्ड कप जीतते हैं या नहीं ये ज्यादा जरूरी नहीं है। जरूरी ये ही कि हमें इंडिया को हराना है। कुछ इस तरह का दबाव रहता है। कुछ इस तरह का दबाव आपको लेकर चलना होता है। चाहे आप खेल रहे हो या नहीं लेकिन, फिर भी आपपर दबाव रहता ही है।'

Trending

हम इंडिया से बेहतर टीम हैं: शादाब खान ने भारत-पाक मैच के बाद माहौल के बारे में बोलते हुए कहा, 'इस मैच के बाद हमनें बस इतनी बात की थी कि हमें अपना 100 प्रतिशत देना है। रिजल्ट हमारे हाथ में नहीं है। भारत के खिलाफ मैच में हमने अपना 100 प्रतिशत दिया था। हम मैच जीत नहीं पाए लेकिन, हमें पता चल गया कि हम इंडिया से बेहतर टीम हैं। कुछ इस तरह का विश्वास हमें उस मैच से मिला था।'

यह भी पढ़ें: VIDEO: आईपीएल का नाम सुनते ही सन्न हुए बाबर आजम, पाकिस्तानी मैनजर को देना पड़ा जवाब

बाबर आजम से जुड़े सवाल का दिया जवाब: शादाब खान ने कहा, 'बाबर आजम थोड़ा दबाव में थे। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा ही रन करते हैं। वो नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। नेट्स में उनसे मैंने बातचीत करते हुए कहा था कि आप वर्ल्ड क्लास प्लेयर हो आपको बस कुछ शॉट्स ही चाहिए। हम जैसे खिलाड़ियों को पूरी इनिंग चाहिए होती है फॉर्म में आने के लिए लेकिन, बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को केवल 1 शॉट।'

Advertisement

Advertisement