टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम तमाम तरह की मुश्किलों के बावजूद फाइनल में पहुंची है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालिया फॉर्म को देखते हुए इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि वो इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए इंग्लैंड से ज्यादा प्रबल दावेदार लग रहे हैं। इस बीच बाबर आजम टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल से पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे आईपीएल से जुड़ा सवाल पूछा जिसे सुनकर पाकिस्तानी कप्तान सन्न रह गए थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बाबर आजम से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ा सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के खिलाड़ी भविष्य में लीग में भाग लेने पर विचार कर रहे हैं ताकि उनके खेल को फायदा हो सके। पत्रकार ने पूछा, 'आईपीएल खेलने के लाभ के बारे में बात करें, क्या आपको लगता है कि आईपीएल खेलने से आपको और आपकी टीम को मदद मिलेगी? क्या भविष्य में ऐसी कोई उम्मीद है ?'
बाबर आजम इस सवाल को सुनकर स्तब्ध रह गए और तुरंत पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर की ओर मुड़कर देखे जो उनके दाहिनी ओर खड़े थे। पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'फिलहाल हम वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं।'
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) November 12, 2022