23 चौके और 8 छक्के: 20 साल की Shafali Verma ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाली क्रिकेटर बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मेखेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड...
सबसे तेज दोहरा शतक
शेफाली ने 194 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो महिला टेस्ट क्रिकेट में जड़ा गया सबसे तेज दोहरा शतक है। उन्होंने एनाबेल सदरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2024 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 248 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था।
Trending
ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय
शेफाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले मिताली राज ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में हुए मैच में नाबाद 214 रन की पारी खेली थी।
WHAT A KNOCK BY SHAFALI VARMA! pic.twitter.com/6yFjX1RVsP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 28, 2024
सबसे कम उम्र में 500 रन
इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में अपने 500 रन भी पूरे किए, और वह सबसे कम उम्र में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। शेफाली में 20 साल 152 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। उन्होंने संध्या अग्रवाल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 21 साल 308 दिन के उम्र में 500 टेस्ट रन पूरे किए थे।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
वीरेंद्र सहवाग के साथ गजब संयोग
वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 194 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। इसके अलावा 190 के स्कोर के बाद छक्का जड़ा था। उनसे तेज किसी भारतीय पुरुष ने टेस्ट दोहरा शतक नहीं लगाया था। बिल्कुल ऐसा ही शेफाली ने भी किया है।
2008
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 28, 2024
Sehwag scores 194-ball double century vs South Africa at Chepauk
Hit six in 190s
No other Indian has faster men's Test 200
2024
Shafali scores 194-ball double century vs South Africa at Chepauk
Hit six in 190s
No other Indian has faster women's Test 200
गौरतलब है कि इस मुकाबले मे शेफाली नें स्मृति मंधाना (149 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 ओवर में 292 रनों की साझेदारी की। महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पहले विकेट के लिए 250 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है।
runs
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
deliveries
fours
sixes
WHAT. A. KNOCK
Well played @TheShafaliVerma!
Follow the match https://t.co/4EU1Kp6YTG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UTreiCRie6