शाहीन अफरीदी अपने ससुर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर, पाकिस्तान के लिए T20I में सिर्फ 2 गेंदबाजों ने (Image Source: Twitter)
Australia vs Pakistan 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (14 नवंबर) को ब्रिस्बेन में होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट
अफरीदी अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक शादाब खान और हारिस रऊफ ने ही यह कारनामा किया है। इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शाहीद अफरीदी (जो उनके ससुर भी हैं) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।