पीसीबी ने खत्म किया हारिस रऊफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, शाहीन अफरीदी ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर उठाए सवाल
टी-20 फॉर्मैट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाए हैं। पीसीबी ने हारिस रऊफ का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है जिसके बाद अफरीदी का बयान सामने आया है।
पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल लगातार जारी है। इसी उठा-पटक के बीच हारिस रऊफ के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का केंद्रीय अनुबंध रद्द करने का फैसला किया है। रऊफ द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद पीसीबी ने ये कदम उठाया है।
पीसीबी के इस फैसले के बाद हारिस रऊफ के साथी शाहीन शाह अफरीदी ने अपने ही बोर्ड पर सवाल उठाए हैं। अफरीदी ने हारिस रऊफ पर लिए गए इस फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। बोर्ड ने ना केवल रऊफ का अनुबंध समाप्त कर दिया है, बल्कि अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) रोककर 30 जून तक विदेशी टी-20 लीग में उनकी भागीदारी भी प्रतिबंधित कर दी है।
Trending
हारिस पर लिए गए इस एक्शन पर बोलते हुए शाहीन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया, "मुझे पीसीबी के फैसले के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है। लेकिन समय ऐसा है कि हमें एक ही दिन में मैच खेलना है और फैसला आ गया। वो मानसिक रूप से काफी मज़बूत खिलाड़ी है और उम्मीद है कि इसका उस पर असर नहीं पड़ेगा और शायद पीसीबी भी समझ जाएगा कि इस समय निर्णय लेना सही नहीं था। हारिस अच्छा कर रहा है और वो पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए हमेशा तैयार है।"
Also Read: Live Score
पीसीबी के फैसले के समय पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि रऊफ पाकिस्तानी टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में एक अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद, रउफ ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2023-24 में मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व भी किया था। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान पाकिस्तान टीम से उनके बाहर किए जाने पर मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने रऊफ की आलोचना की थी और उसके बाद रऊफ पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सवाल उठाए थे। रऊफ ने अब तक पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट, 37 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं और कुल 160 विकेट हासिल किए हैं।