पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल लगातार जारी है। इसी उठा-पटक के बीच हारिस रऊफ के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का केंद्रीय अनुबंध रद्द करने का फैसला किया है। रऊफ द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद पीसीबी ने ये कदम उठाया है।
पीसीबी के इस फैसले के बाद हारिस रऊफ के साथी शाहीन शाह अफरीदी ने अपने ही बोर्ड पर सवाल उठाए हैं। अफरीदी ने हारिस रऊफ पर लिए गए इस फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। बोर्ड ने ना केवल रऊफ का अनुबंध समाप्त कर दिया है, बल्कि अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) रोककर 30 जून तक विदेशी टी-20 लीग में उनकी भागीदारी भी प्रतिबंधित कर दी है।
हारिस पर लिए गए इस एक्शन पर बोलते हुए शाहीन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया, "मुझे पीसीबी के फैसले के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है। लेकिन समय ऐसा है कि हमें एक ही दिन में मैच खेलना है और फैसला आ गया। वो मानसिक रूप से काफी मज़बूत खिलाड़ी है और उम्मीद है कि इसका उस पर असर नहीं पड़ेगा और शायद पीसीबी भी समझ जाएगा कि इस समय निर्णय लेना सही नहीं था। हारिस अच्छा कर रहा है और वो पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए हमेशा तैयार है।"