Cricket Image for 2nd Test: फवाद आलम के दम पर पाकिस्तान ने बनाए 302 रन, वेस्टइंडीज की खराब शुरूआत (Image Source: Twitter)
फवाद आलम (नाबाद 124) रन की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने यहां सबिना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में पहली पारी नौ विकेट पर 302 रन बनाकर घोषित की। विंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 39 रन बनाए हैं और वह भी 263 रन पीछे चल रहा है।
स्टंप्स तक नक्रुमाह बोनर 37 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 18 रन और अल्जारी जोसफ 16 गेंदें खेल खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने दो विकेट और फहीम अशरफ को अबतक एक विकेट मिला है।