shaheen afridi catch: पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कहानी किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रही। भारत और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने लगातार 2 मुकाबले हारकर लगभग-लगभग पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थी। लेकिन, फिर कुदरत का निजाम घटा और पाक टीम ने वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला। फाइनल मुकाबले में पाक टीम को हार मिली और इस हार के बाद एक कैच ने सारी सुर्खियां बटोर लीं।
पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान टीम कैच ना पकड़ने के चलते वर्ल्डकप हारी थी तो इस बार कैच पकड़ने के चलते विश्वकप हार गई। सोशल मीडिया पर फैंस इसी बात को लेकर पाक टीम को ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, 13वें ओवर में लॉन्ग ऑफ पर शाहीन अफ़रीदी ने हैरी ब्रूक का एक कमाल का कैच पकड़ा था। लेकिन, इस कैच को लपकने के चक्कर में वो चोटिल हो गए थे।
15वें ओवर में जब इंग्लैंड को जीतने के लिए 36 गेंदों पर 49 रन की ज़रूरत थी तब शाहीन अफ़रीदी फिर से गेंदबाजी करने के लिए वापस जरूर आए। लेकिन, वो गेंदबाजी कर ना सके। एक गेंद डालते ही वो तकलीफ में दिखे जिसके चलते उन्हें ओवर अधूरा छोड़ मैदान से जाना पड़ा। बस यही वो ओवर था जहां से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पकड़ लिया।
Match turning point for Pakistan #T20WorldCupFinal#T20WorldCup #PAKvENG #EngvsPak #ICCT20WC pic.twitter.com/ueSMAtMJUj
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) November 13, 2022