लंदन, 16 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा है कि आगामी एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को अपने घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा। एशेज श्रृंखला शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है और पहला मैच कार्डिफ में खेला जाना है। इंग्लैंड ने पिछले 14 साल में आस्ट्रेलिया के खलाफ अपने घरेलू मैदान पर कोई भी एशेज श्रृंखला नहीं गंवाई है।
हाल में इंग्लैंड की घरेलू टी-20 टीम नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलने वाले अफरीदी ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाज अपनी घरेलू माहौल में और बेहतर प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अफरीदी ने कहा, "इंग्लैंड को अपने घर में खेलने का फायदा मिलेगा। अगर आप गौर करेंगे तो यह पता चलेगा कि इंग्लैंड के गेंदबाज अपनी पिचों पर अन्य देशों के गेंदबाजों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं।"