Advertisement

'मोहम्मद यूसूफ बैटिंग कोच है ना वहां पे' तो उससे सवाल पूछा ही जाएगा'-शाहिद अफरीदी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की आलोचना की जा रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी सवाल उठाए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 14, 2022 • 13:38 PM
Cricket Image for 'मोहम्मद यूसूफ बैटिंग कोच है ना वहां पे' तो उससे सवाल पूछा ही जाएगा'-शाहिद अफरीदी
Cricket Image for 'मोहम्मद यूसूफ बैटिंग कोच है ना वहां पे' तो उससे सवाल पूछा ही जाएगा'-शाहिद अफरीदी (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज़ हार ने पाकिस्तानी टीम को सवालों के कटघरे में ला खड़ा किया है। अपने ही घर में सीरीज हारने के बाद बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम को ट्रोल किया जा रहा है। इस मैच में बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो को लेकर पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ से मोहम्मद रिजवान के खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया था। जवाब में, यूसुफ ने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि ये सवाल मेरे डोमेन से संबंधित है। बुरा मत मानना, लेकिन ये मेरा डोमेन नहीं है।"

यूसुफ के इस जवाब के बाद पाकिस्तान के पूर्व स्टार शाहिद अफरीदी ने रिएक्ट किया है। अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी नहीं चली है और मोहम्मद यूसुफ टीम के बल्लेबाज़ी कोच हैं इसलिए उनसे सवाल पूछे जाएंगे।

Trending


समां टीवी से बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा, "मोहम्मद यूसुफ बल्लेबाजी कोच हैं न वहां पे? तो बल्लेबाज अगर प्रदर्शन नहीं करेंगे, जाहिर सी बात है कि मोहम्मद यूसुफ से पूछा जाएगा। मुझे नहीं पता कि मोहम्मद यूसुफ से सटीक सवाल क्या पूछे गए थे। एक बल्लेबाजी कोच के रूप में ये तो उसी का डोमेन बनता है। मैं रिजवान के बारे में पहले ही मशवरा दे चुका हूं कि उसकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए। मैं ये नहीं कह रहा कि रिजवान को ड्रॉप कर दिया जाए लेकिन हम उन्हें रेस्ट जरूर दे सकते हैं। आप टेस्ट सीरीज हार गए हो। तीसरा मैच कराची में है तो आप वहां मौका दे सकते हैं। सरफराज क्यों नहीं? शान मसूद को मौका मिलना चाहिए।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इतना ही नहीं मैच के बाद के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था, मुल्तान टेस्ट में उनके प्रदर्शन को लेकर कई सवाल पूछे गए और वो इस दौरान असहज भी दिखे। बाबर आज़म दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में मीडिया और फैंस द्वारा सवाल उठाए जाने लाज़मी भी हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement