पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आईसीसी पर भारत को अनुचित समर्थन करने का आरोप लगाया है। समा टीवी शो में बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, 'आपने देखा कि जमीन कितनी गीली थी। लेकिन आईसीसी का झुकाव भारत की ओर है। वो यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत किसी भी कीमत पर सेमीफाइनल में पहुंचे। अंपायर भी वही थे जिन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान अंपायरिंग की थी ऐसा लगता है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार मिलेगा।'
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, 'इतनी ज्यादा बारिश हुई थी। लेकिन, खेल ब्रेक के तुरंत बाद फिर से शुरू हो गया। यह बहुत स्पष्ट है कि कई चीजें इसमें शामिल थीं आईसीसी, भारत वो मैच खेल रहा था, इसके साथ जो दबाव आता है उसमें कई कारक शामिल होते हैं। लेकिन, लिटन दास की बल्लेबाजी कमाल की थी। उन्होंने पॉजिटिव क्रिकेट खेला। छह ओवर के बाद हमें लगा कि अगर बांग्लादेश ने और 2-3 ओवर तक विकेट नहीं गंवाए होते तो वे मैच जीत जाते। कुल मिलाकर बांग्लादेश द्वारा दिखाई गई लड़ाई शानदार रही।'
बता दें कि ये रिएक्शन तब सामने आया जब बारिश से बाधित टी20 विश्व कप मैच में भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 का स्कोर बनाया था। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटन दास के 21 गेंदों में अर्धशतकीय पारी के बदौलत मैच में मजबूत पकड़ हासिल कर ली थी।