Advertisement
Advertisement
Advertisement

'ICC भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहता है', शाहिद अफरीदी ने बहाए मगरमच्छ के आंसू

बारिश से बाधित मैच में भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया था। Shahid Afridi ने आईसीसी पर आरोप लगाया है कि वो किसी भी हालत में इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 04, 2022 • 12:06 PM
Cricket Image for Shahid Afridi Says Icc Ensure India Reaches The Semi Finals
Cricket Image for Shahid Afridi Says Icc Ensure India Reaches The Semi Finals (Shahid Afridi )
Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आईसीसी पर भारत को अनुचित समर्थन करने का आरोप लगाया है। समा टीवी शो में बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, 'आपने देखा कि जमीन कितनी गीली थी। लेकिन आईसीसी का झुकाव भारत की ओर है। वो यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत किसी भी कीमत पर सेमीफाइनल में पहुंचे। अंपायर भी वही थे जिन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान अंपायरिंग की थी ऐसा लगता है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार मिलेगा।'

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, 'इतनी ज्यादा बारिश हुई थी। लेकिन, खेल ब्रेक के तुरंत बाद फिर से शुरू हो गया। यह बहुत स्पष्ट है कि कई चीजें इसमें शामिल थीं आईसीसी, भारत वो मैच खेल रहा था, इसके साथ जो दबाव आता है उसमें कई कारक शामिल होते हैं। लेकिन, लिटन दास की बल्लेबाजी कमाल की थी। उन्होंने पॉजिटिव क्रिकेट खेला। छह ओवर के बाद हमें लगा कि अगर बांग्लादेश ने और 2-3 ओवर तक विकेट नहीं गंवाए होते तो वे मैच जीत जाते। कुल मिलाकर बांग्लादेश द्वारा दिखाई गई लड़ाई शानदार रही।'

Trending


बता दें कि ये रिएक्शन तब सामने आया जब बारिश से बाधित टी20 विश्व कप मैच में भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 का स्कोर बनाया था। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटन दास के 21 गेंदों में अर्धशतकीय पारी के बदौलत मैच में मजबूत पकड़ हासिल कर ली थी।

यह भी पढ़ें: #Cheating: बारिश के बाद ICC के अंपायर्स ने जानबूझकर जबरदस्ती करके मैच शुरू करवाया

हालांकि, बांग्लादेश के सात ओवर में 66/0 पर पहुंचने के बाद बारिश ने खेल को बाधित कर दिया। बांग्लादेश को जिसके बाद 16 ओवरों में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि बारिश से पिच गीली होने के बावजूद आईसीसी ने जानबूझकर मैच शुरू करवाया क्योंकि अगर मैच दोबारा शुरू ना होता तो भारत इस मुकाबले को हार जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement