एशिया कप 2023 सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया और जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवरों में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में हार के बाद एकतरफ जहां भारतीय खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान में मातम का माहौल है और पूर्व क्रिकेटर्स अपनी टीम की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
इसी कडी़ में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी पाकिस्तानी टीम को फटकार लगाई है। अफरीदी ने कहा है कि हार और जीत तो खेल का हिस्सा है लेकिन पाकिस्तान ने इस मैच में लड़ने की कोशिश ही नहीं की। सिर्फ अफरीदी ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स भी पाकिस्तानी टीम के खेल से काफी निराश हैं।
अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'जीतना और हारना खेल का हिस्सा है, लेकिन लड़ाई ना करना, जीतने का इरादा ना दिखाना बहुत ख़राब बात है। बिल्कुल वही जिसका जिक्र मैं अपने पिछले ट्वीट में कर रहा था। भारत मैदान पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नंबर 1 के रूप में खेला। बधाई हो विराट कोहली
वनडे रनों का एक और स्वप्निल मील का पत्थर हासिल करने पर। आपने और केएल राहुल ने शानदार सेंचुरी लगाई। चिन अप लड़कों, आप इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, अगला मैच पाकिस्तान बनाम भारत।'
Winning/losing is part of competing, but not putting up a fight, not showing intent to win is just poor. Exactly what I was referring to in my previous tweet.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 11, 2023
India played as #1 on the field, batting & bowling. Congrats @imVkohli on achieving another dream milestone of ODI runs…