एबी डीविलियर्स के पीएसएल में खेलने पर शाहिद अफरीदी ने इस तरह से किया शुक्रिया, जानिए Images (Twitter)
8 सितंबर। पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई जब एबी डीविलियर्स ने ट्विटर पर ऐलान किया कि वो पाकिस्तान सुपरलीग में अपनी हिस्सेदारी देने वाले हैं।
एबी डीविलियर्स के इस फैसले से पूरे पाकिस्तान में क्रिकेट फैन्स के बीच जश्न का माहौल है। ऐसे में पाकिस्तान के महान दिग्गज रहे शाहिद अफरीदी ने भी एबी डीविलियर्स को शुक्रिया अदा किया है।
अफरीदी ने ट्विट कर एबी डीविलियर्स के शुक्रिया कहा है और कहा है कि पीएसएल में खेलने के आपके निर्णय का स्वागत है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Welcome to @thePSLt20 my friend @ABdeVilliers17. Look forward to seeing you. The cricket fans in Pakistan love your batting, you'll really enjoy the league. Thank you for opting for PSL! https://t.co/RGZkmlzgBf
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 7, 2018