इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से रौंदते हुए दो अहम पॉइंट हासिल कर लिए। इस जीत के साथ दिल्ली के 6 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और अब वो अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। अगर पंजाब की बात करें तो उनकी बल्लेबाज़ी टॉप-4 पर निर्भर करती थी लेकिन इस मुकाबले में कोई भी नहीं चला और पूरी टीम सिर्फ 115 रनों पर ढेर हो गई।
इस मैच में जब पंजाब ने 4 विकेट गंवा दिए थे तो एक बार फिर शाहरुख खान क्रीज़ पर आए और फैंस को उम्मीद थी कि शायद वो इस बार तो टीम को इस संकट से उबार ही लेंगे लेकिन फैंस का ये सपना टूटने में ज़रा सी भी देर नहीं लगी क्योंकि शाहरुख 20 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन चले गए।
इस दौरान शाहरुख का स्ट्राइक रेट 60 का रहा जो कि अमूमन किसी टेस्ट बल्लेबाज़ का होता है। गौरतलब है कि शाहरुख को पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ की भारी धनराशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन फिलहाल शाहरुख का प्रदर्शन देखकर लगता है कि पंजाब के 9 करोड़ धीरे-धीरे डूब रहे हैं। पंजाब की टीम 7 में से 4 मुकाबले हार चुकी है और अभी तक इन सात मुकाबलों में एक भी बार शाहरुख का बल्ला नहीं चला है।