Advertisement

अभ्यास मैच में होप ने तोड़ी टीम इंडिया की उम्मीदें, लेकिन मिश्रा ने किया कमाल

11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) वार्नर पार्क मैदान पर भारतीय टीम और वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच हुआ दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पहले दिन शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी

Advertisement
होप ने तोड़ी टीम इंडिया की उम्मीदें, लेकिन मिश्रा ने किया कमा
होप ने तोड़ी टीम इंडिया की उम्मीदें, लेकिन मिश्रा ने किया कमा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 11, 2016 • 01:14 PM

11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) वार्नर पार्क मैदान पर भारतीय टीम और वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच हुआ दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पहले दिन शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज राहुल ने 50 और धवन ने 51 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पहले धवन और फिर राहुल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 11, 2016 • 01:14 PM

चेतेश्वर पुजारा ने भी 34 रनों का योगदान दिया और वह भी रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। लेकिन कप्तान विराट कोहली (14) और अजिंक्य रहाणे (5) ने निराश किया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी 22 रनों की पारी खेली। इसके बाद रोहित ने 109 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए । उन्होंने अमित मिश्रा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मिश्रा ने 56 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 18 रन बनाए। वेस्टइंडीज टीम की तरफ से जोमेल को दो और जैकोब को एक विकेट मिली।

Trending

दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम ने 87 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए सहाई होप ने बेहतरीन शतक जमाया और नाबाद 118 रन की पारी खेली। राजेंद्र चंद्रिका ने भी 69 रनों की पारी खेली। जोमेल वररिकन ने होप का बखूबी साथ निभाया और 50 रन की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम 87 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाने में सफल रही। 

भारत तरफ से अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की औऱ 27 ओवर में 67 रन देकर चार विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ एक-एक ही विकेट लगा। जबकि गेंदबाजी विभाग के अगुआ इशांत शर्मा को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। 

फोटो: Twitter

 

Advertisement

TAGS
Advertisement