Advertisement

T20I ट्राई सीरीज: शाकिब अल हसन की तूफानी पारी के दम पर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया

22 सितंबर,नई दिल्ली। कप्तान शाकिब अल हसन के तूफानी अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए टी-20 ट्राई  सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया।  अफगानिस्तान के 138...

Advertisement
Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 22, 2019 • 01:14 PM

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 22, 2019 • 01:14 PM

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। ओपनर हजरतुल्लाह जजई ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली। इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 29 रन और शफ़ीक़ुल्लाह शफ़ीक़ ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। 

Trending

बांग्लादेश के लिए अफीफ हुसैन ने दो विकेट, वहीं मुस्तफिजुर रहमान,शाकिब अल हसन, शफीउल इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही औऱ दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सिर्फ 12 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाकिब ने मुस्तफिजुर रहमान (26) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़ा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे,लेकिन शाकिब ने एक छोर संभाले रखा और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। शाकिब ने 45 गेंदों में 8 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली।

अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और डेब्यू मैच खेल रहे नवीन उल हक ने 2-2 और मुजीब उर रहमान और गुलाबदिन नैब ने 1-1 विकेट लिया।
 

Advertisement


Advertisement