Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट में किया कमाल, तोड़ दिया इयान बॉथम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

24 नवंबर। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन बनाने और 200 विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 31 वर्षीय शाकिब ने यहां

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 24, 2018 • 17:00 PM
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट में किया कमाल, तोड़ दिया इयान बॉथम का वर्ल्ड रिकॉर्ड Images
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट में किया कमाल, तोड़ दिया इयान बॉथम का वर्ल्ड रिकॉर्ड Images (Twitter)
Advertisement

24 नवंबर। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन बनाने और 200 विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 31 वर्षीय शाकिब ने यहां जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सबसे कम 54 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्कोरकार्ड 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले शाकिब के नाम 196 विकेट थे और उन्होंने दूसरी पारी में किरेन पॉवेल को आउट करते ही अपने करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले शाकिब ने मैच में कुल पांच विकेट झटके। 

शाकिब से पहले बॉथम 55 मैचों में, न्यूजीलैंड के क्रिस केयर्न्‍स 58 मैचों में, इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ 69 मैचों में और भारत के कपिल देव 73 मैचों में 3000 रन बनाने के साथ-साथ 200 विकेट ले चुके हैं। 

स्कोरकार्ड

शाकिब पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट चटकाए हैं। वह अपने करियर में अब तक 18 बार पांच विकेट और दो बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

मेजबान बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे से दूसरा टेस्ट मैच 64 रनों से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 30 नवंबर से ढाका में खेला जाएगा। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement