Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस कारण शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बजाए IPL को चुना, खिलाड़ी ने अलोचकों को दिया करारा जवाब

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। शाकिब ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बजाए आईपीएल में खेलना इसलिए चुना ताकि

IANS News
By IANS News March 21, 2021 • 16:45 PM
Advertisement

शाकिब ने कहा कि अगर अकरम को लगता है कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हटने का फैसला लिया है तो उन्होंने मेरा पत्र अच्छे से नहीं पढ़ा है।

शाकिब ने कहा, "मैंने पत्र में यह कहीं भी नहीं लिखा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना। मैंने लिखा था कि मैं खुद को टी20 विश्व कप के लिए बेहतर तैयार करने के कारण आईपीएल में खेलना चाहता हूं। लेकिन इसके बावजूद अकरम भाई लगातार यह कह रहे हैं कि मैं टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहता।"

Trending


उन्होंने कहा, "मुझे लगता कि अकरम भाई ने मेरा पत्र अच्छे से नहीं पढ़ा। लेकिन उन्होंने जो भी फैसला लिया है, मुझे भरोसा है कि अन्य लोगों के साथ चर्चा के बाद ही लिया होगा।"

शाकिब ने बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसान का उनके फैसले का साथ देने और आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें मंजूरी देने पर उनको धन्यवाद दिया।

शाकिब ने कहा, "मैं नजमुल भाई को धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि उन्होंने सही फैसला लिया है। मुझे लगता है कि अगर बोर्ड या बीसीबी के अध्यक्ष समर्थन करते हैं तो इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है।"



Cricket Scorecard

Advertisement