India vs England: भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड की टीम से जोफ्रा आर्चर का नाम गायब है। चोट के चलते वह वनडे सीरीज मिस कर रहे हैं। वहीं मैट पार्किनसन को इंग्लैंड के 14 सदस्ययी टीम में शामिल किया गया है। कवर के रूप में जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन और मार्क वुड को शामिल किया गया है।
दोनों देशों के बीच पहला वनडे मुकाबला 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सीरीज के तीनों वनडे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने का फैसला किया गया है। तीनों वनडे मुकाबले 23, 26 और 28 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होंगे।
बता दें कि भारत के दौरे पर अब तक इंग्लैंड टीम के हाथ सिर्फ मायूसी ही लगी है। टेस्ट सीरीज में उसे 3-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था वहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भी उसे 3-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीतकर इस दौरे का सुखद अंत करने को बेताब होगी।