शाकिब अल हसन को गुस्से में PAK बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तरफ गेंद फेंकना पड़ा भारी, ICC ने सुनाई ये सजा
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है।
यह घटना टेस्ट के पांचवें दिन के खेल के दौरान।जब शाकिब गेंदबाजी करने के लिए दौड़े और लेकिन मोहम्मद रिजवान गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे, तो उन्हें गेंद डालने से रुकना पड़ा। रिजवान पीछे मुड़कर विकेटकीपर लिटन दास से बात कर रहे थे। जिसके बाद नाराजगी जाहिर करते हुए गेंद को रिवजान के सिर के ऊपर से लिटन के पास फेंका। जिसके बाद अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को मैदान पर शाकिब को फटकार लगाते देखा गया था।
Trending
शाकिब ने अपनी गलती मानी है और मैच रैफरी रंजन मदुगले द्वारा दी गई सजा का स्वीकार किया है औऱ इस कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
पिछले 24 महीने में यह शाकिब का पहला डिमेरिट अंक है। अगर एक खिलाड़ी के 24 महीने के अंदर चार या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक होते हैं तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है। वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में हर एक अंक के लिए एक मैच का बैन लगता है औऱ दो अंक के लिए एक टेस्ट का बैन लगता है।
बता दें की शाकिब ने जीत में अहम रोल निभाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा पहली पारी में भी एक विकेट लिया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि बांग्लादेशन इस मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दी थी। इस फॉर्मेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार (30 अगस्त) से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा।