टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल से पहले बांग्लादेश को झटका, ये खिलाड़ी हुआ मैच से बाहर
अबु धाबी, 27 सितम्बर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन उंगली में चोट के कारण एशिया कप बीच में छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं। शाकिब टूर्नामेंट की शुरूआत से ही चोटिल थे, लेकिन अनफिट होने के बावजूद
अबु धाबी, 27 सितम्बर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन उंगली में चोट के कारण एशिया कप बीच में छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं। शाकिब टूर्नामेंट की शुरूआत से ही चोटिल थे, लेकिन अनफिट होने के बावजूद उन्होंने टीम के लिए कई मैच खेले।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन के चेयरमैन अकरम खान ने कहा कि टीम ने शाकिब को बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर उतराने की काफी कोशिशें की लेकिन उनकी उंगली में दर्द बढ़ने के कारण ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। इसके अलावा वह जिम्बबावे के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंपो ने अकरम के हवाले से लिखा है, "वह चार से छह सप्ताह के लिए टीम से बाहर रहेंगे। पिछले कुछ दिनों में उनकी उंगली में दर्द बढ़ गया है और फीजियो थिहान चंद्रमोहन ने उन्हें मैदान पर लाने की काफी कोशिश की लेकिन दर्द काफी ज्यादा था। मैं शाकिब का दर्द के साथ पहले चार मैच खेलने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।"
बता दें कि बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंच चुकी हैं। जहां 28 सितंबर को उसका मुकाबला 6 बार की चैंपियन टीम इंडिया से होगा।