बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे दिन अश्विन चुके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें से, चौथे दिन रच सकते हैं इतिहास
11 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के तीसरे दिन अश्विन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चुक गए हैं। अश्विन के नाम इस समय 249 विकेट है। आझ यदि अश्विन एक और विकेट ले लेते तो टेस्ट
11 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के तीसरे दिन अश्विन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चुक गए हैं। अश्विन के नाम इस समय 249 विकेट है। आझ यदि अश्विन एक और विकेट ले लेते तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाते। तीसरे दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में एक विकेट लेने के लिए 58.1 ओवर करने पड़े। बांग्लादेश के खिलाफ शकिब अल हसन को अपनी फिरकी में फंसा कर 82 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा जिसके बाद अश्विन के नाम इस समय 249 विकेट हो गए हैं। यानि कल अश्विन 1 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो सबसे तेज 250 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाएगें। अंपायर से हुई बड़ी गलती, मुश्फिकुर रहीम के ऱन आउट होते हुए भी दिया नॉट आउट: VIDEO
Trending
आपको बता दें इससे पहल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था। डेनिस ने 48 टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया था। डेनिस लिली ने यह रिकॉर्ड 7 फरवरी 1981 को भारत के खिलाफ खेलते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किया था। हाशिम अमला ने वनडे में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली समेत एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे