आगामी आईपीएल सीजन से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ गए हैं और इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ भी अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं। एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने नए खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का अनोखे अंदाज में स्वागत किया है।
एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑस्ट्रेलिया पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया है। जोसेफ के इस स्वागत वीडियो में, एक इंफ्लुएंसर को शमर जोसेफ से वाई-फाई पासवर्ड पूछते हुए देखा जा सकता है और जवाब में जोसेफ कहते हैं, 'टूटा है गाब्बा का घमंड।'
One day in India, and Shamar... pic.twitter.com/UwalRssOsn
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 15, 2024
जोसेफ का ये मज़ेदार वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं। जोसेफ ने जिस वाई-फाई पासवर्ड का जिक्र किया दरअसल, वो उस गाब्बा टेस्ट मैच की प्रसिद्ध हिंदी कमेंट्री है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाब्बा के मैदान पर 32 साल बाद हार चखाई थी। दिलचस्प बात ये है कि जब भारत ने इस प्रतिष्ठित मैदान पर इतिहास रचा था, तब एलएसजी के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रहे थे।