Advertisement
Advertisement
Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने कहा,वर्ल्ड कप में शमी, बुमराह और मेरा रोल अहम

कार्डिफ, 29 मई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में जाने से पहले ही भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर काफी चर्चा होती आ रही है, लेकिन इसी आक्रमण का अहम हिस्सा भुवनेश्वर इसे लेकर दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 29, 2019 • 22:26 PM
Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar (© IANS)
Advertisement

भुवनेश्वर ने कहा कि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेले गए दो अभ्यास मैचों से गेंदबाजों को पता चला है कि इंग्लैंड में उनका काम कैसा और किस तरह का रहेगा।

उन्होंने कहा, "वर्ल्ड कप बड़ा प्लेटफॉर्म है। हां, दबाव होगा, लेकिन मैं उत्साहित हूं और आत्मविश्वास से भरा भी क्योंकि मैंने यहां पहले भी टूर किया है। मैं इंग्लैंड की स्थितियों से वाकिफ हूं। इन दो अभ्यास मैचों से मुझे पता चला है कि मुझे इस टूर्नामेंट में क्या करना है और यहां की स्थितियां कैसी होंगी।"

Trending


भुवनेश्वर ने कहा कि बल्ले से योगदान भी काफी अहम होगा और इसलिए उन्हें टीम हित को लेकर अपने आप से बल्लेबाजी में काफी उम्मीदें हैं। 

उन्होंने कहा, "जब बल्लेबाजी की बात आती है तो मुझे खुद से काफी उम्मीदें हैं। मैं कुछ अहम मैचों में खेला हूं जिससे मुझे आत्मविश्वास मिला है। मैं बल्लेबाजी में अपनी काबिलियत के बारे में जानता हूं। मैं नेट्स में बल्लेबाजी कर रहा हूं ताकि टीम को मेरी जरूरत पड़े तो मैं अपना योगदान दे सकूं।"

भारत को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को साउथम्पटन में खेलना है। भुवनेश्वर का कहना है कि टीम समय के साथ इस मैच की तैयारी करेगी। 

भुवनेश्वर ने कहा, "आप हमेशा वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन अभी मैं यह नहीं कह सकता कि हमारी पहले मैच को लेकर क्या रणनीति है। अभी हमारे पास एक सप्ताह है। जब हम अभ्यास करेंगे और बैठक करेंगे तब हम फैसला लेंगे कि हमें क्या करने की जरूरत है।"
 



Cricket Scorecard

Advertisement