लंदन, 29 मई (CRICKETNMORE)| खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में गुरुवार को द ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। इंग्लैंड जानती है कि यह उसका वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है और इसलिए वह किसी भी लापरवाही से बचते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। टीम ने आज तक एक बार भी क्रिकेट वर्ल्डकप नहीं जीता है।
इंग्लैंड का अगर पिछला वर्ल्ड कप देखा जाए तो वह बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी, लेकिन इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम ने उसके बाद जबरदस्त सुधार किया है।
इंग्लैंड को अब वह टीम माना जाता है जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है। बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद किसी और टीम ने नहीं खेले होंगे। टीम की गेंदबाजी भी दमदार है।