शमी ने रचा इतिहास, 5 विकेट झटककर तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट हासिल लिए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल लिए। उनकी इसी शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में 50 ओवरों में 276 के स्कोर पर ढेर हो गयी। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किये। शमी 2007 के बाद से भारत में वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा मोहाली के मैदान पर वो 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है। वहीं उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
इससे पहले वाले एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए थे। ये ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है जब भारत के गेंदबाजों ने बैक-टू-बैक वनडे में फाइफ़र लिया है। सबसे पहले निखिल चोपड़ा ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उसके अगले वनडे मैच में सुनील जोशी ने 6 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं आज मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किये।
Trending
Mohammed Shami becomes first Indian fast bowler to picked 5-wicket haul in ODIs in India since 2007.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 22, 2023
- Shami created history...!!! pic.twitter.com/HjlLJo8HX5
Only the second time, India has a fifer in back-to-back ODIs.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 22, 2023
5/21 by Nikhil Chopra v WI, 1999
5/6 by Sunil Joshi v SA, 1999
6/21 by Mohammed Siraj v SL, 2023
5/51 by Mohammed Shami v AUS, 2023#INDvAUS pic.twitter.com/TSjFpifqSj
Most 4+ wicket hauls for India in ODIs:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 22, 2023
12 - Ajit Agarkar (188 inns)
11 - Md Shami (92 inns)
10 - Anil Kumble (263 inns)
10 - Javagal Srinath (227 inns)#INDvAUS pic.twitter.com/wJYhQ3F3u4
इसके अलावा मोहम्मद शमी वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक 4+ विकेट हॉल लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर आ गए है। पहले स्थान पर अजीत अगरकर काबिज है। अगरकर ने 188 पारियों में 4+ विकेट हॉल 12 बार लिया है। मोहम्मद शमी ने 4+ विकेट हॉल 92 पारियों में 11 बार लिए है। तीसरे स्थान पर अनिल कुंबले काबिज है जिन्होंने 263 पारियों में 4+ विकेट हॉल 10 बार हासिल किये है।
Also Read: Live Score
पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 52(53) रन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा जोश इंग्लिस ने 45 गेंद में तीन चौको और 2 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक- एक विकेट लिया।