शेन बॉन्ड बने मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच
मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2015 सत्र के लिये न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को गेंदबाजी कोच नियुक्त
नई दिल्ली, 09 जनवरी (CRICKETNMORE) । मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2015 सत्र के लिये न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। बॉन्ड अभी न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच हैं। वह मुंबई इंडियन्स के सहयोगी स्टाफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग, जोंटी रोड्स (क्षेत्ररक्षण कोच) और रोबिन सिंह (बल्लेबाजी कोच) के साथ जुड़ेंगे।
जरूर पढ़ें : आईसीसी रैकिंग में विराट कोहली
Trending
पॉन्टिंग को अभी मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बॉन्ड इससे पहले 2010 सत्र में केकेआर की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी है कि वह अपनी नयी भूमिका से जल्द सामंजस्य बिठा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल की सबसे सम्मानित फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना मेरे लिये सम्मान की बात है। मैं रिकी और टीम के साथ काम करके अपना क्रिकेट अनुभव बांटना चाहता हूं। ’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप