VIDEO : जेसन रॉय का भाई बना उनका दुश्मन, पहले ही ओवर में बिखेर दी गिल्लियां
इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में जेसन रॉय को उनके ही भाई ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
इंग्लैंड के नीदरलैंड दौरे की शुरुआत हो चुकी है जहां इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच शुरू हुआ तो नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही भी साबित हुआ क्योंकि इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय पारी के दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए।
रॉय की गिल्लियां किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही चचेरे भाई शेन स्नेटर ने बिखेरी। स्नेटर अपना पहला ही ओवर कर रहे थे और उनके इस ओवर की तीसरी गेंद ओवरपिच थी लेकिन गेंद हल्की सी स्विंग भी हुई और रॉय चकमा खा गए। इसके बाद जब पीछे मुड़कर रॉय ने देखा तो उनका काम तमाम हो चुका था।
Trending
रॉय निराश होकर पवेलियन लौट गए और उनके चचेरे भाई स्नेटर अपनी टीम के लिए बड़ा विकेट हासिल करने में सफल रहे। कहीं न कहीं स्नेटर ये नहीं चाहते होंगे कि वो अपने ही चचेरे भाई को अपने पहले विकेट के रूप में चटकाएं लेकिन हकीकत यही है और रॉय के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा।
Early wicket for the hosts as Jason Roy is dismissed by his cousin
— England Cricket (@englandcricket) June 17, 2022
Watch Live: https://t.co/oHQ2mCZ6bu
#NEDvENG pic.twitter.com/879XDhx7r9
वहीं, इस मैच की बात की जाए तो रॉय का विकेट गंवाने के बाद इंग्लिश टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद डेविड मलान और फिलिप सॉल्ट ने पारी को संभाला और टीम को 11 ओवर में ही 75 के पार पहुंचा दिया। फिलहाल ताज़ा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड के लिए सॉल्ट 40 और मलान 25 रन बनाकर नाबाद हैं।