एक बार फिर शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर होगें आमने- सामने, क्रिकेट फैन्स के लिए ()
18 नवंबर, लंदन (CRICKETNMORE)। क्रिकेट ऑल स्टार्स सीजन 2 की शुरुआत होने वाला है। इसके लिए महान शेन वार्न ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। आपको बता दें पिछले साल अमेरिका में शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर ने मिलकर अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस आधूनिक आइडिया के तहत 3 मैचों की सीरीज की घोषणा कि गई थी जो अमेरिका के 3 शहरों में खेली गई थी. 84 साल में टीम इंडिया के साथ पहली बार हुआ ऐसा
इस टूर्नामेंट में कुल 28 पूर्व क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल की सफलता के बाद अब क्रिकेट ऑल स्टार्स का दूसरा सीजन साल 2017 में सितंबर माह में खेला जाएगा।
इस नए सीजन में न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे खिलाड़ी भी हिस्सा लेगें। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..