आईपीएल के ढेरों रिकॉर्ड का अलग-अलग अंदाज़ में जिक्र होता है पर क्या कोई खिलाड़ी ऐसा है जो आईपीएल खेला और साथ में उसका नाम टीम मालिकों में भी था शेयर होल्डर के नाते! इस क्वालिफिकेशन के सबसे जोरदार दावेदार एमएस धोनी हैं जिनका सीएसके से सम्बन्ध बड़ा मजबूत है पर उनके पास सीएसके के शेयर नहीं हैं और शायद बीसीसीआई इसकी इजाजत भी नहीं देंगे। ये रिकॉर्ड शेन वार्न के नाम है और मजे की बात ये है कि बिना कोई पैसा खर्चे उन्हें टीम के शेयर मिले।
शेन वार्न के आईपीएल रिकॉर्ड में ये तो जिक्र होता है कि वे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले और आईपीएल के पहले सीजन (2008) में उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने टाइटल जीता पर शेयर होल्डर होने का जिक्र नहीं होता। दो बड़े रोचक मुद्दे जुड़ते हैं इसके साथ- पहला तो ये कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा कैसे और दूसरा ये कि टीम ने उन्हें शेयर होल्डर कैसे बनाया?
एक और रिकॉर्ड- 20 फरवरी, 2008 को, जब मुंबई में, पहली बार आईपीएल नीलाम हुआ था तो शेन वार्न आईपीएल इतिहास में नीलाम होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
राजस्थान रॉयल्स ने वार्न को न सिर्फ कप्तान बनाया- टीम के कोच भी वही थे। सही मायने में टीम की क्रिकेट की पूरी जिम्मेदारी उन पर डाल दी- वार्न के अपने शब्दों में वे 'वन-स्टॉप शॉप' थे टीम के लिए। टीम ने कोच की फीस बचा ली। टीम में ज्यादातर नए खिलाड़ी थे और वार्न ने उन पर भरोसा किया और चुनौती के लिए तैयार किया। इस टीम में नीरज पटेल, स्वप्निल असनोदकर, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, रवींद्र जडेजा, सिद्धार्थ त्रिवेदी और मुनाफ पटेल जैसे युवा खिलाड़ी थे। इसके बावजूद शेन वॉर्न ने कई दिग्गजों को चौंका दिया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया।