Rohit Sharma and Shikhar Dhawan (© IANS)
13 फरवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने का समर्थन किया है। वॉर्न का मानना है कि पंत इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि एमएस धोनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।
वॉर्न ने यह भी कहा कि शिखर धवन की जगह पंत उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग कर सकते हैं।
शेन वॉर्न ने इंडिया टुडे से कहा, “मेरा मानना है कि एमएस धोनी और ऋषभ पंत दोनों ही खेल सकते हैं। मैं यह नहीं देख सकता कि ऋषभ पंत एक बल्लेबाज के रूप में क्यों नहीं खेल सकते, वह एक शानदार बल्लेबाज हैं।