Advertisement

शार्दुल ठाकुर ने 9 गेंदों में चौकों छक्कों से ठोके 50 रन, रणजी ट्राफी फाइनल में रहाणे-अय्यर के फ्लॉप होने के बा खेली तूफानी पारी

विदर्भ के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ने

Advertisement
शार्दुल ठाकुर ने 9 गेंदों में चौकों छक्कों से ठोके 50 रन, रणजी ट्राफी फाइनल में रहाणे-अय्यर के फ्लॉप
शार्दुल ठाकुर ने 9 गेंदों में चौकों छक्कों से ठोके 50 रन, रणजी ट्राफी फाइनल में रहाणे-अय्यर के फ्लॉप (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 10, 2024 • 04:46 PM

शार्दुल जब बल्लेबाजी करने आए तो मुंबई का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन था। इसके बाद शार्दुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया औऱ  पहली पारी में मुंबई के स्कोर को 224 रन तक पहुंचाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 10, 2024 • 04:46 PM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई की शुरूआत अच्छी रही औऱ पृथ्वी शॉ (46 रन) ने भूपेन लालवानी (37 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। लेकिन अगले 30 रन के अंदर मुंबई के 6 विकेट गिर गए। मुशीर खान (6), कप्तान अंजिक्य रहणे (7), श्रेयस अय्यर (7) औऱ हार्दिक तमोर (5) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की पारी को संभाला। 

Trending

विदर्भ के लिए यश ठाकुर औऱ हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट, उमेश यादव ने 2 विकेट और आदित्य ठाकरे ने 1 विकेट लिए।

तमिलनाडु के खिलाफ हुए मुकाबले में भी शार्दुल ने शानदार पारी खेलकर मुंबई को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने 104 गेंदों में 109 रन की तूफानी पारी खेली। 

Also Read: Live Score

बता दें कि शार्दुल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह आखिरी बार खेले थे। 

Advertisement


Advertisement