विदर्भ के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ने 69 गेंदों में 8 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी में 50 रन उन्होंने 9 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
शार्दुल जब बल्लेबाजी करने आए तो मुंबई का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन था। इसके बाद शार्दुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया औऱ पहली पारी में मुंबई के स्कोर को 224 रन तक पहुंचाया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई की शुरूआत अच्छी रही औऱ पृथ्वी शॉ (46 रन) ने भूपेन लालवानी (37 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। लेकिन अगले 30 रन के अंदर मुंबई के 6 विकेट गिर गए। मुशीर खान (6), कप्तान अंजिक्य रहणे (7), श्रेयस अय्यर (7) औऱ हार्दिक तमोर (5) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की पारी को संभाला।
- 51(109) in the WTC final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2024
- 109(104) in the Ranji Trophy Semi.
- 75(69) in the Ranji Trophy Final.
Shardul Thakur, the man for big stages in Longer format. pic.twitter.com/FQbkUMLnBF