शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Hat-Trick) ने गुरुवार (30 जनवरी) को मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी में मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। ठाकुर ने पहले दिन पारी के तीसरे ही ओवर में हैट्रिक चटका दी।
शार्दुल ने अनिरुद्ध बी, सुमित कुमार, और जसकीरत सिंह शेखावत को आउट कर अफनी हैट्रिक पूरी की। वह 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, इनसे पहले पांडिचेरी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन ने हैट्रिक ली थी।
इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहित अवस्थी ने अपना दूसरा विकेट लिया और मेघालय की टीम का स्कोर 3.1 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 2 रन हो गया।
शार्दुल मुंबई के 90 साल के रणजी ट्रॉफी इतिहास के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।