शास्त्री 2021 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे
मुंबई, 17 अगस्त - कपिल देव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने रवि शास्त्री को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर बरकरार रखा है। शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम
अंशुमन ने शास्त्री को चुनने की वजह बताते हुए कहा, "वह पहले से ही टीम के बारे में जानते हैं, वह टीम के खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं। वह जानते हैं कि टीम में क्या समस्याएं हैं और उन्हें दूर कैसे करना है। वह टीम के सिस्टम को भी जानते हैं। वहीं अगर दूसरा होता तो उसे दोबारा से शुरू करना पड़ता। इसलिए हमें लगा कि उन्हें बरकरार रखना ही सही होगा।"
कपिल ने हालांकि इस बात से साफ मना कर दिया कि इस मसले पर कोहली से राय ली गई है। उन्होंने कहा, "कोहली से हमने राय नहीं ली। अगर हम उनकी राय लेते तो हम पूरी टीम की भी राय लेते।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शास्त्री 2017 में टीम के कोच बने थे। उससे पहले वह 2007 में बांग्लादेश के दौरे के समय समय कुछ समय के लिए टीम कोच बने थे। इसके अलावा वह 2014 से 2016 तक टीम निदेशक भी रहे थे।
शास्त्री की कोचिंग में भारत इंग्लैंड में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचा था।
आईएएनएस
Trending