दूसरे वनडे में शार्न मार्श का धमाल, करियर का 7वां शतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किया खास कमाल Im (Twitter)
15 जनवरी। एडिलेड वनडे में शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी कर अपने वनडे करियर का 7वां शतक जमा दिया है। शॉन मार्श की यह पारी इस सीजन में इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। स्कोरकार्ड
पिछले 10 वनडे पारियों में शॉन मार्श ने यह चौथा शतक जमाया है।
Shaun Marsh 80* - the highest by an Australian batsman this season in all internationals vs India#AusvInd#AusvsInd
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 15, 2019
अबतक खासकर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं। मोहम्मद शमी के खाते में 2 विकेट आए हैं। ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट पर 214 रन बन गए हैं।