Advertisement

खराब शुरूआत के बाद पृथ्वी शॉ और अंजिक्य रहाणे ने संभाली इंडिया ए की पारी

वर्सेस्टर , 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| यहां काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को इंग्लैंड लायंस द्वारा बनाए गए 423 रनों के विशाल स्कोर के सामने इंडिया-ए की पारी लड़खड़ा गई। देखें स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 18, 2018 • 10:53 AM
Shaw,rahane lead India A's reply after Cook 180
Shaw,rahane lead India A's reply after Cook 180 (Twitter)
Advertisement

 

इंडिया-ए ने 50 के कुल स्कोर पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। मुरली विजय (8), मयंक अग्रवाल (0) और कप्तान करुण नायर (4) रन बनाकर पवेलियन लौट लिए थे। दूसरे छोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉल ने 82 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। उनका विकेट 93 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद रहाणे और पंत ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। 

Trending


इससे पहले इंग्लैंड लायंस की पूरी टीम दूसरे दिन 423 रनों पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 180 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 268 गेंदों का सामना किया और 26 चौके लगाए। 

उनके अलावा निक गबिंस ने 73 और डेविड मलान ने 74 रन बनाए।



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS