सौराष्ट्र ने रविवार (30 अक्टूबर) को ईडन गार्डन्स में खेले गए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली केरल की टीम को 9 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। सौराष्ट्र की इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson), जिनके बल्ले स धमाकेदार अर्धशतक आया।
सौराष्ट्र के लिए टॉप स्कोरर रहे जैक्सन ने 145.45 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों में अर्धशतक बनाया। जिसमें उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े, यानी अपनी पारी के 40 रन उन्होंने 8 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बना दिए।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सौऱाष्ट्र ने जैक्सन के अर्धशतक के बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में केरल की टीम 4 विकेट गवांकर 174 रन ही बना सकी। केरल के लिए सचिन बेबी ने 47 गेंदों में नाबाद 64 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। दोनों मिलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।