टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को एकतरफा अंदाज़ में हराते हुए 134 रन से जीत हासिल कर ली। इस मैच को जीतने के लिए युगांडा को 174 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन युगांडा की टीम 12 ओवरों में 39 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में बेशक युगांडा की बल्लेबाजी धराशायी हो गई लेकिन उनके गेंदबाजों में जोश की कोई कमी नहीं दिखी और इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब युगांडा के 22 वर्षीय गेंदबाज़ कॉसमॉस क्येवता ने शेरफेन रदरफोर्ड को क्लीन बोल्ड कर दिया।
रदरफोर्ड को क्लीन बोल्ड करने के बाद क्येवता का जश्न देखने लायक था। ये घटना पहली पारी के दौरान, 18वें ओवर में देखने को मिली जब क्येवता ने ओवर की तीसरी गेंद यॉर्कर डाली और शेरफेन रदरफोर्ड इस गेंद पर चारों खाने चित्त होकर क्लीन बोल्ड हो गए। रदरफोर्ड को बोल्ड करने के बाद क्येवता ने जोशीले अंदाज़ में विकेट का जश्न मनाया जोकि देखने लायक था। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो युगांडा को 174 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरी टीम सिर्फ 39 रनों पर ढेर हो गई। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जुमा मियागी के अलावा युगांडा का कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। मियागी 20 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अकील हुसैन ने 11 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
— Probuddha Bhattacharjee (@ProbuddhaBhatt1) June 9, 2024