Advertisement

VIDEO: युगांडा के बॉलर ने दिखाई आग, रदरफोर्ड को दिया फायरी सेंड ऑफ

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हालांकि, गेंदबाजी के दौरान युगांडा ने थोड़ा जोश दिखाने की कोशिश जरूर की।

Advertisement
VIDEO: युगांडा के बॉलर ने दिखाई आग, रदरफोर्ड को दिया फायरी सेंड ऑफ
VIDEO: युगांडा के बॉलर ने दिखाई आग, रदरफोर्ड को दिया फायरी सेंड ऑफ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 09, 2024 • 11:17 AM

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को एकतरफा अंदाज़ में हराते हुए 134 रन से जीत हासिल कर ली। इस मैच को जीतने के लिए युगांडा को 174 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन युगांडा की टीम 12 ओवरों में 39 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में बेशक युगांडा की बल्लेबाजी धराशायी हो गई लेकिन उनके गेंदबाजों में जोश की कोई कमी नहीं दिखी और इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब युगांडा के 22 वर्षीय गेंदबाज़ कॉसमॉस क्येवता ने शेरफेन रदरफोर्ड को क्लीन बोल्ड कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 09, 2024 • 11:17 AM

रदरफोर्ड को क्लीन बोल्ड करने के बाद क्येवता का जश्न देखने लायक था। ये घटना पहली पारी के दौरान, 18वें ओवर में देखने को मिली जब क्येवता ने ओवर की तीसरी गेंद यॉर्कर डाली और शेरफेन रदरफोर्ड इस गेंद पर चारों खाने चित्त होकर क्लीन बोल्ड हो गए। रदरफोर्ड को बोल्ड करने के बाद क्येवता ने जोशीले अंदाज़ में विकेट का जश्न मनाया जोकि देखने लायक था। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Trending

इस मैच की बात करें तो युगांडा को 174 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरी टीम सिर्फ 39 रनों पर ढेर हो गई। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जुमा मियागी के अलावा युगांडा का कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। मियागी 20 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अकील हुसैन ने 11 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Also Read: Live Score

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद वेस्टइंडीज ने 5 विकेट गवाकर 173 रन बनाए। जोनसन चार्ल्स ने 42 गेंदों में 44 रन और आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल (23 रन),शेरफन रदरफोर्ड (22 रन) और निकोलस पूरन (22 रन) ने भी योगदान दिया। युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने 2 विकेट, दिनेश नकरानी, अलपेश रामजानी और कॉसमास क्येवुत ने 1-1 विकेट चटकाया।

Advertisement

Advertisement