महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल में मुंबई इंडियंस से सात विकेट से हारकर उपविजेता बनने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिखा पांडे का मानना है कि टीम के पास टूर्नामेंट के भविष्य के सीजनों में कई और खिताब जीतने की क्षमता है।
शिखा के हवाले से सोमवार को फ्रेंचाइजी द्वारा एक विज्ञप्ति में कहा, डीसी कैंप में सभी बातचीत सर्वश्रेष्ठ टीम खिलाड़ी होने के आसपास रही है। जिस टीम में सबसे अधिक टीम खिलाड़ी होते हैं, वह आमतौर पर जीतती है। यह इस बार हमारे लिए कारगर नहीं रहा, लेकिन मुझे यकीन है कि हमारे पास कई और खिताब होंगे। हम अगले सीजन में और अधिक प्रयास करेंगे।
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में, दिल्ली 79/9 पर गहरे संकट में थी, लेकिन तब शिखा और राधा यादव 27 रन बनाकर नाबाद थीं क्योंकि दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 52 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम का साथ दिया।