12 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज-शिखर धवन (119) और लोकेश राहुल (85) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पाल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से रिद्धिमान साहा (नाबाद 13) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 1) नाबाद हैं। पहले दिन के खेल के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने, आइए डालते हैं इन पन पर एक नजर।
# केएल राहुल ने लगातार 7 टेस्ट पारियों में 7 बार 50 रन से ज्यादा रन की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबकी कर ली है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। राहुल ने इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में की थी। उन्होंने उस समय 90 रन की पारी खेली, इसके बाद 90, 51, 67, 60, 51*, 57 और आज 85 रन की पारी खेली। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
# शिखर धवन औऱ केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 39.3 ओवर में 188 रन जोड़े। यह श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पहले विकेट के लिया बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले अगस्त 1993 में नवजोत सिंह सिध्दू और मनोज प्रभाकर की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़े थे।