शिखर धवन ने फाइनल वनडे में शतक जड़कर बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड
विशाखापट्टनम, 17 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में अपने चार हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह मुकाम रविवार को वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए
धवन ने 95 पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए हैं। उनसे पहले भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ विराट कोहली ने ही कम पारियों में चार हजार रन अपने खाते में डाले। कोहली ने चार हजार रन पूरे करने के लिए 93 पारियां खेली थीं।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
वहीं कुल पांच खिलाड़ियों ने धवन से कम पारियों में चार हजार रन पूरे किए हैं। उन्होंने इस प्रारुप में 12 शतक लगाए हैं। वह सबसे कम पारियों में 12 शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। भारतीय बल्लेबाजों में धवन से पहले कोहली ने 83 पारियों में 12 शतक लगाए थे। सबसे तेज 12 शतक दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 74 पारियों में 12 शतक जड़े हैं।
Fewest inns to reach 12th ODI 100
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 17, 2017
Inns
74 - Quinton de Kock
81 - Hashim Amla
83 - Virat Kohli
90 - David Warner
95 - Shikhar Dhawan#IndvSL
Fastest to 4000 ODI runs among Indians (in inns):
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 17, 2017
93 Kohli
95 DHAWAN
105 Ganguly
108 Sidhu
110 Gambhir
112 Tendulkar#IndvSL