फॉर्म में लौटे शिखर धवन, लगातर तीन मैच में फ्लॉप होने के बाद खेली 153 रनों की धमाकेदार पारी
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के धमाकेदार शतक के दम पर दिल्ली ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में महाराष्ट्र को 3 विकेट से हरा दिया। चार मैचों में यह दिल्ली की तीसरी
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के धमाकेदार शतक के दम पर दिल्ली ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में महाराष्ट्र को 3 विकेट से हरा दिया। चार मैचों में यह दिल्ली की तीसरी जीत है।
Trending
पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 7 विकेट के नुकसान पर 328 रनों का विशाल स्कोर कड़ा किया था। जिसके जवाब में दिल्ली ने 4 गेंद बाकी रहते 7 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाकर जीत हासिल की।
धवन ने 118 गेंदों में 21 चौकों और 1 छक्के की मदद से 153 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले खेले गए तीन मैच में धवन फ्लॉप रहे थे। मुबंई और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में वह 0 पर आउट हुए थे और पुडुचेरी के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाए थे।
What A Comeback By Shikhar Dhawan!!
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#vijayhazare #vijayhazaretrophy #shikhardhawan #delhicapitals #indiancricket #teamindia pic.twitter.com/WOvDJG6iGL— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 27, 2021धवन का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए भी राहत की खबर है। वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। जिसकी शुरूआत 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।
दिल्ली के लिए धवन के अलावा ध्रुव शोरे ने 61 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा क्षितिज शर्मा ने 36 और नीतीश राणा ने 27 रनों की पारी खेली।