भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। शिखर इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग होने के बाद, धवन पिछले एक साल से अपने बेटे जोरावर से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल पाए हैं और आज यानि 26 दिसंबर को अपने बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने अपना दुख सबके सामने रख दिया।
धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट में ये भी बताया कि उनकी पत्नी आयशा ने उन्हें उन सभी वर्चुअल प्लेटफार्म्स से ब्लॉक कर दिया है, जिनके माध्यम से वो अपने बेटे से जुड़ सकते थे। धवन के इस इमोशनल पोस्ट के चलते फैंस उनकी पत्नी पर काफी आग बबूला हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर गब्बर को काफी समर्थन मिल रहा है।
इस साल अक्टूबर में, दिल्ली की एक अदालत ने शिखर धवन को उनकी पूर्व पत्नी आयशा धवन से तलाक दे दिया था जिसके बाद जोरावर आयशा के साथ ही हैं। अदालत ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे से मिलने के लिए अनिवार्य मुलाक़ात का अधिकार भी दिया। लेकिन, ऐसा लगता है कि धवन अपने बेटे से वर्चुअल तौर पर भी नहीं जुड़ पा रहे हैं, व्यक्तिगत रूप से मिलना तो दूर की बात है।