Advertisement

मैदान पर शिखर धवन औऱ केएल राहुल के बीच हुई गर्मागर्मी

दिल्ली, 5 दिसंबर (CRICKETNMORE) । फिरोजशाह कोटला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान बर्थडे बॉय शिखर धवन औऱ भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल के बीच मैदान पर गर्मागर्मी

Advertisement
मैदान पर शिखर धवन औऱ केएल राहुल के बीच हुई गर्मागर्मी
मैदान पर शिखर धवन औऱ केएल राहुल के बीच हुई गर्मागर्मी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 05, 2015 • 01:49 PM

दिल्ली, 5 दिसंबर (CRICKETNMORE) । फिरोजशाह कोटला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान बर्थडे बॉय शिखर धवन औऱ भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल के बीच मैदान पर गर्मागर्मी हो गई। मामला यह था भारतीय पारी की 23वें ओवर में शिखर धवन ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करके फोरआर्म गार्ड और दर्द मिटाने की स्प्रे मंगा रहे थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 05, 2015 • 01:49 PM

क्योंकि इससे पहले इमरान ताहिर की एक गेंद से वह चोटिल हो गए थे। लेकिन भारतीय टीम के नॉन प्लेइंग खिलाड़ी केएल राहुल औऱ गुरकीरत सिंह को मैदान पर आने में देरी हो गई जिसके चलते दर्द से परेशान शिखर धवन काफी गुस्से में आ गए। इसके बाद जब वह दोनों मदद करने मैदान पर आए तो धवन बेहद ही नाराज नजर आए और उन्होंने दोनों खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा उतारा।

Trending

इस दौरान धवन ने केएल राहुल के द्वारा ऑफर किया गया फल (केले का टुकड़ा) लेने से इंकार कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम से इस पूरे वाक्ये को देख रहे थे। हालांकि बाद में शिखर धवन ने अपने इस बर्ताव के लिए केएल राहुल से माफी मांग ली।

Advertisement

TAGS
Advertisement