10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 जुलाई से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में जहां अभ्यास मैच में शिखर धवन ने पचासा जमाकर अपने फैन्स को खुशखबरी दी वहीं वेस्टइंडीज में अभ्यास मैच से पहले जिस तरह से धवन ने कड़ी मेहनत की थी उसका फल शायद अभ्यास मैच के दौरान शिखर धवन को मिला।
आपको बता दें कि अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज बोर्ड प्रेजिडेंट के खिलाफ धवन ने 51 रन की पारी खेली। जहां पहले अभ्यास मैच में कोहली असफल रहे और केवल 14 रन ही बना पाए थे। विराट कोहली की टीम वेस्टइंडीज में इन खिलाड़ियों के बदौलत करेगी धमाल
आपको बता दें कि खासकर भारत के गब्बर शिखर धवन का फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में हाल की दिनों में कोई खास नहीं रहा है ऐसे में शिखर धवन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए काफी दबाव है। अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज में अच्छी शुरुआत के बाद क्या शिखर धवन टेस्ट मैचों में इसी फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं।